अमृतसर(प्रजातंत्र शक्ति,संधू) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शाम को पंजाब में एंट्री करेगी। इससे पहले यात्रा के तय शेड्यूल में बदलाव हुआ है। राहुल गांधी हरियाणा के अंबाला से निकलकर अमृतसर पहुंचे। यहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेका। केसरी पगड़ी पहने हुए राहुल गांधी के साथ पंजाब में कांग्रेस के विपक्षी दल नेता प्रताप सिंह बाजवा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।साढ़े 12:30 बजे के करीब राहुल गांधी अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गए थे। यहां से वह सीधा ही होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे। जहां उन्होंने पगड़ी पहनी। पूरे 11:45 बजे राहुल गांधी का काफिला गोल्डन टेंपल पहुंच गया था। प्रताप सिंह बाजवा गोल्डन टेंपल के बारे में राहुल गांधी को जानकारी देते दिखे। गोल्डन टेंपल में अचानक एक कैमरामैन गिर पड़ा तो राहुल गांधी उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े।तकरीनब 2 बजे राहुल गांधी गोल्डन टेंपल के अंदर दर्शनों के लिए चले गए। अंदर उन्होंने माथा टेकने के बाद कुछ समय कीर्तन सुनने की इच्छा जाहिर की। ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद यह पहली बार था जब गांधी परिवार को कोई सदस्य गोल्डन टेंपल के अंदर कीर्तन सुनने के लिए बैठा हो। तकरीबन 20 मिनट तक राहुल गांधी कीर्तन कर रहे सिंह-साहिबानों के पीछे बैठे रहे। जहां उन्होंने कीर्तन सुना।